बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज

अंबरनाथ-अंबरनाथ शहर के पश्चिम स्थित कोहोज खुंटवली में मोहन गुप लाइफ स्टाइल नामक बिल्डिंग में उल्हासनगर के एक व्यवसायी मनोहर वजीरानी ने फ्लैट खरीदा हैअग्रीमेंट के अनुसार बिल्डर द्वारा सुविधाएं उपलब्ध न कराए जाने को लेकर स्थानीय पुलिस ने अदालत के आदेश पर बिल्डर पर मामला दर्ज किया है. वहींबिल्डर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पुलिस की जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार मनोहर वजीरानी का आरोप है कि बिल्डर ने तय स्क्वे अर फुट से कम एरिया का मकान दिया है, पानी लीकेजमेंटीनेंस का हिसाब बिल्डर द्वारा न देना, सोसायटी रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी कागजात न देना और ऐसीअन्य अनेक गड़बड़ियों के चलते बिल्डर ने उनको और इमारतवासियों को तकलीफ़ दी है. समझाने के बावजूद भी बिल्डर नहीं माना तो उन्होंने अंबरनाथ पुलिस में शिकायत की. इसके बावजूद बिल्डर पर कोई असर नहीं होता देख मनोहर वजीरानी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. न्यायालय ने पलिस प्रशासन को तहकीकात करके आईपीसी के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए और इसी के चलते देर रात अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में मोहन गुप जितेंद्र लालचंदानी, अमित गाधादीपक मनचंदा और एक अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा ४२०,४०६,४०७,४१५और महाराष्ट्र सदनिका अधिनियम मोपा कानुन अंतर्गत ६/१०/११ के तहत एफआईआर दर्ज किया गया हैजब इस संदर्भ में भवन निर्माण क्षेत्र की कंपनी मोहन गुप केअमित गांधी से बात की तो उन्होंने अपनी कंपनी का पक्ष रखते हुए कहा कि मनोहर वजीरानी द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद व झठे हैंगांधी ने कहा कि वे पलिस को जांच करने में पूरा सहयोग देंगे व पुलिस 17 की जांच में सच्चाई सामने जाएगी कि हम बेकसूर हैं व हमने अग्रीमेंट के अनुसार सारी सुविधाएं फ्लैट धारक को मुहैया कराई हैं