सपा के पूर्व सांसद के पेट्रोल पम्प पर हुई लूट की घटना में पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एक युवक को पकड़ लिया है। बुधवार की रात से उक्त युवक से पूछताछ चल रही है। हालांकि इस कार्रवाई के बारे में अभी पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे है। आठ दिन पूर्व नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास स्थित सपा के पूर्व सांसद तूफानी सरोज के पेट्रोल पम्प पर रात के वक्त बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे। बदमाशों ने पम्प के एक कर्मचारी की कनपटी पर पिस्टल सटाकर उसके पास मौजूद 19 हजार रुपयों समेत एक मोबाइल सेट को लूट लिया था। सूत्रों के अनुसार उक्त मोबाइल के कोड नम्बर को पुलिस सर्विलांस से ट्रेस कर रही है। सूत्रों के अनुसार हाल में ही पुलिस ने करंडा क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों को ट्रेस किया था। उनकी तलाश चल रही थी। बुधवार की रात क्राइम ब्रांच की टीम ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। सूत्रों के अनुसार उसे नंदगंज थाने में बैठाया गया है, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उक्त युवक का घटना से क्या सम्बंध है। इस बारे में पुलिस अधिकारी अभी कुछ नहीं बता रहे है। एसओ नंदगंज उमेश यादव ने बताया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।
पेट्रोल पंप लूट