अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम पर रविवार रात बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने चेकिंग कर रही टीम पर एक राउंड फायर किया और भागने लगे। इस पर टीम ने घेरकर एक आरोपी को पकड़ लिया।
गौरतलब है कि पुलिस टीम अतुल कटारिया चौक पर रविवार रात को नाका लगाकर जांच कर रही थी। इसी दौरान रात ग्यारह बजे एक एसयूवी कार आई। इसको पुलिस ने रोका तो कार में सवार लोगों ने गाड़ी नहीं रोकी। पुलिस की मशक्कत के बाद गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी से उतरते ही ड्राइवर के साथ बैठे बदमाश ने पुलिस पर एक राउड फायर करते हुए भाग या। लेकिन पुलिस ने कार चला रहे बदमाश को पकड़ लिया। इसके बाद अपराध शाखा के सब इंस्पेक्टर हरबीर की शिकायत पर सेक्टर-17/18 थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि वह नाके पर थे और उस दौरान कार को रुकवाया गया। कार से उतरते ही बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए फरार हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी मनोज यादव गांव मुल्लाहेडा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पुलिस ने कार बरामद कर ली हैई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद रिमांड पर लिया गया है और फरार बदमाश की जानकारी जुटाई जा रही है।